भारत में क्रिकेट मैच का बहुत ही अधिक क्रेज है।

इस क्रिकेट मैच के खेल में गेंद कॉफी अहम होता है।

क्रिकेट मैच के हर फॉर्मेट में अलग तरह की गेंद का इस्तेमाल किया जाता है।

टेस्ट मैच में लाल (Red) कलर की गेंद का यूज किया जाता है।

इस गेंद को Kookaburra कंपनी बनाती है।

Kookaburra एक ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स कि कंपनी है।

इस एक गेंद की कीमत लगभग 5 हजार रुपए तक होता है।

वनडे और T 20 मैच में सफेद कलर की गेंद का प्रयोग होता है।

ये गेंदे प्योर लेदर की बनी होती है।