IND Vs AUS 4th Test Match मे शुभमन गिल का शानदार शतक
शुभमन गिल ने 4th Test Match में शानदार शतक बनाया
Image Credit-BCCI.tv
4th Test मैच में शुभमन गिल ने 235 गेंद पर 128 रन बनाए।
Image Credit- BCCI.tv
Shubman Gill ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ते ही रचा इतिहास
Image Credit-BCCI.tv
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने साल 2023 में तीनों फॅार्मेट में शतक लगाया है। इसके अलावा वो देश के ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने एक केलेंडर ईयर में तीनों फॅार्मेट में शतकीय पारी खेली है।
शानदार फार्म में दिख रहे गिल
Image Credit-BCCI.tv
शुभमन गिल ने टॉड मर्फी द्वारा किए गए पारी के 62वें ओवर की दूसरी गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में चौका जमाकर अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। गिल ने 194 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 100 रन पूरा किये।
अहमदाबाद टेस्ट मैच भारत के लिए अहम है.क्योकि टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे चौथे टेस्ट में Aus कि टिम को हराना ही होगा. अगर भारतीय टीम ऐसा करने में नाकाम रहती है तो फिर उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह मुश्किल हो जाएगी.