कौशल,तकनीक और शैली क्या है?

Spread the love

कौशल,तकनीक और शैली क्या है?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Hindi-khabri.in। में दोस्तों आज के इस एक नए आर्टिकल में हम जानेंगे कि कौशल,तकनीक और शैली क्या है, कौशल को प्रभावित करने वाले कारक और कौशल के प्रकार आदि के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानने वाले हैं तो दोस्तों आइए हम बिना देर किए जानते हैं कौशल तकनीक और शैली क्या है?-

कौशल,तकनीक और शैली क्या है?

कौशल (Skill)

ऐसी क्रिया जो एक उद्देश्य के लिए सीखी गई हो तथा किसी विशेष कार्य में भाग लेने के लिए जरूरी हो उसे कौशल कहा जाता है।

सरल शब्दों में कहा जाए तो कौशल किसी कार्य को भली-भांति तथा सुविधा पूर्ण ढंग से कर पाने की क्षमता को कहा जा सकता है।किसी कौशल का प्रदर्शन करते समय मस्तिष्क से गति प्रेरक तरंगे निश्चित मात्रा तथा उचित समय पर पहुंचती हैं जिससे तालमेल वाली गतिविधियां संभव हो पाती हैं नियमित अभ्यास द्वारा खिलाड़ी विभिन्न कौशलों में निपुण होता जाता है।जो कौशल अधिक जटिल होते हैं उन्हें अंशों में विभाजित करके सीखना चाहिए। फिर इन अंशों को जोड़कर संपूर्ण कौशल को संपन्न किया जा सकता है।

क्रिकेट मैच में आकर्षक शाट खेलना या फील्डिंग करना, बैडमिंटन में सर्व करना अथवा तैराकी में आकर्षक डाइव लगाना एक प्रकार का कौशल ही है।

कौशल को प्रभावित करने वाले कारक (Factors Affecting Skills)

किसी खिलाड़ी का कौशल निम्नलिखित कारकों पर निर्भर करता है-

शारीरिक भार (Weight)

खिलाड़ी का शारीरिक भार जितना अधिक होगा उतना ही उसे कौशलों के प्रदर्शन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा या पड़ सकता है।

शारीरिक लंबाई (Height)

अधिक लंबे खिलाड़ी का गुरुत्वाकर्षण केंद्र ऊंचा होने के कारण उसके कौशल प्रदर्शन के स्तर में कमी आएगी।

मांसपेशियों को सामयिक आदेश (Muscular Response)

केंद्रीय स्नायु संस्थान द्वारा मांसपेशियों को समय पर आदेश न मिलने के कारण प्रदर्शन प्रभावित होता है।

आंखों तथा मांसपेशियों का तालमेल (Eye and Muscles Coordination)

आंखों तथा मांसपेशियों का तालमेल जितना अच्छा होगा कौशल प्रदर्शन भी उतना ही बेहतर होगा।

प्रतिक्रिया समय (Reaction Time)

व्यक्ति का प्रतिक्रिया समय यदि कम हो तो प्रदर्शन कौशलपूर्ण होता है।

मांसपेशीय तनाव (Muscles Tone)

गतिविधियों के समय मांसपेशीय तनाव अधिक होने से भी कौशल प्रदर्शन प्रभावित होता है।

कौशलों के प्रकार (Types of Skills)

विभिन्न खेलों के अनुसार कौशल निम्न प्रकार के होते हैं जैसे कि-

  • क्रिकेट फुटबॉल तथा हांकी इत्यादि जैसे खेलों में कई कौशल ऐसे होते हैं जिन पर खिलाड़ी का नियंत्रण नहीं होता अर्थात जो परिस्थितियों के अनुरूप अपनाया जाते हैं इन्हें खुला कौशल जाता है।
  • फुटबॉल,हांकी तथा बास्केटबॉल जैसे खेलों में कई कौशल ऐसे होते हैं जिनके बारे में खिलाड़ी को पता होता है कि उसे एक विशेष परिस्थिति में क्या और कैसे करना है।इन्हें बंद कौशल कहते हैं फुटबॉल में कार्नर या फ्री किक लेना इसका उदाहरण है।
  • ऐसे कौशल जिनके प्रदर्शन में अतिरिक्त महारथ की आवश्यकता नहीं होती है उसे साधारण कौशल कहते हैं जैसे कि- वॉलीबॉल में अंडर-आर्म सर्विस।
  • ऐसे कौशल जिनके प्रदर्शन में अतिरिक्त महारथ की आवश्यकता होती है उसे जटिल कौशल कहते हैं जैसे कि- फुटबॉल में पेनल्टी किक लेना।
  • ऐसे कौशल जिनमें खिलाड़ी अपने व्यक्तिगत कौशल का प्रदर्शन करते हैं वह व्यक्तिगत कौशल कहलाता है जैसे की-ऊची या लंबी कूद आदि।

तकनीक (Techinque) किसे कहते हैं।

किसी कार्य को वैज्ञानिक विधि के अनुरूप करने को तकनीक कहते हैं।

तकनीक किसी खेल या इवेंट की मूल गतियां होती है,जैसे कि क्रिकेट में बैटिंग करने की विधि, वैज्ञानिक सिद्धांतों के अनुसार बैटिंग करने वाले को अपना बैट सीधा रखकर गेंद को खेलना चाहिए।गेंद पर प्रहार बल्ले के मध्य से करना चाहिए तथा जो खिलाड़ी इन सिद्धांतों का खेल में पालन करता है उसके संबंध में कहा जाता है कि उसकी बैटिंग अच्छी तकनीक पर आधारित है।

देखा जाए तो खिलाड़ी अपनी तकनीक में सुधार करके ही खेल कौशलों में निपुणता हासिल कर सकता है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि तकनीकी कौशल को विकसित करने का एक तरीका है।

शैली (Style) किसे कहते हैं।

कार्य करने की विधि,जो किसी विशेष व्यक्ति अथवा स्वरूप से संबंधित हो उसे शैली कहते हैं।

इस प्रकार की विधि वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित हो भी सकती हैं तथा नहीं भी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए ऊंची कूद लगाने की कई शैलियां है-जैसे बैली रोल,वेस्टर्न रोल तथा फासबरी फ्लॉप शैलियां खिलाड़ियों द्वारा एक नयि विधि के रूप में अपनाई जाती हैं।यदि ये शैलियां लोकप्रिय हो जाए तो इनकी पहचान उन व्यक्तियों के नाम से होने लगती है।ऐसे ही गोला फेंकने की एक नई विधि पैरी ओ. ब्रायन द्वारा विकसित की गई तथा यह विधि उसके नाम से प्रचलित हो गई है।

FAQs

प्रश्न-कौशल किसे कहा जाता है?
उत्तर-ऐसी क्रिया जो एक उद्देश्य के लिए सीखी गई हो तथा किसी विशेष क्रिया में भाग लेने के लिए जरूरी हो उसे कौशल कहां जाता है।

प्रश्न-तकनीक क्या होती है?
उत्तर-किसी कार्य को वैज्ञानिक विधि के अनुरूप करने को तकनीक कहते हैं।

प्रश्न-शैली से क्या तात्पर्य है?
उत्तर-कार्य करने की विधि जो किसी विशेष व्यक्ति अथवा स्वरूप से संबंधित हो उसे शैली कहते हैं।

इसे भी पढ़ें-समूह सखी क्या है?

योग के तत्व या अंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *