जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं? परिभाषा और उदाहरण

Spread the love

जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं? परिभाषा और उदाहरण

Jati vachak Sangya Kise Kahate Hain:-नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों का Hindi-khabri.in में आप सभी लोगों का स्वागत है दोस्तों आज के इस नए आर्टिकल में हम जानेंगे कि जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं? परिभाषा और उदाहरण के बारे में जानेंगे तो दोस्तों आपको हम बता दें कि हिंदी व्याकरण में कुल तीन प्रकार की मुख्य सज्ञाएँ होती हैं, व्यक्तिवाचक,जातिवाचक और भाववाचक।जातिवाचक संज्ञा किसी समूह और जाति को निर्दिष्ट करती हैं इस आर्टिकल में आपको जातिवाचक संज्ञा के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे। हर कक्षा कि परीक्षा में पूछे जाने वाला एक विशेष महत्वपूर्ण सवाल है यहां पर हम जातिवाचक संज्ञा के बारे में जानेंगे। जो कि निम्न प्रकार से हैं जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण के बारे मे हम बेहद सरल भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे, ताकि आप सभी लोग जातिवाचक संज्ञा के बारे में जल्दी और बेहतर जान सके।-

जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

जो संज्ञा किसी व्यक्ति विशेष स्थान विशेष और किसी वस्तु विशेष की जाति बताने वाले शब्द को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे-नदी,पर्वत,लड़की आदि।

‘नदी’जातिवाचक संज्ञा है क्योंकि यह सभी नदियों का बोध कराती है लेकिन गंगा एक विशेष नदी का नाम है इसलिए गंगा व्यक्तिवाचक संज्ञा है।यदि शाधारण शब्दों में हम समझे तो वे शब्द जो किसी वस्तु,व्यक्ति या फिर किसी स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहा जाता है।यदि कोई जातिवाचक संज्ञा का शब्द किसी व्यक्ति के लिए आएगा तो वह उस व्यक्ति का बोधना करवाकर पूरी जाति का बोध कराता है और यदि किसी स्थान के लिए प्रयोग होता है तो वह स्थान के साथ ही उसकी पूरी संपूर्ण जाति का बोध कराता है। ठीक इसी प्रकार किसी वस्तु के लिए प्रयोग किया हुआ जातिवाचक संज्ञा का शब्द उस वस्तु का बोध ना कराकर उसकी संपूर्ण जाति का बोध कराता है।

उदाहरण के तौर पर हम देखे तो

भैंस हमें दूध देती है। इस वाक्य में पूरी भैंस जाति को निर्दिष्ट किया गया है। यहां पर भैंस जातिवाचक संज्ञा है।

किसान खेतों में अनाज उगाता है। इस वाक्य के समस्त किसान की बात हो रही है। किसान जातिवाचक संज्ञा है।

जातिवाचक संज्ञा को कैसे पहचाने?

जातिवाचक संज्ञा को पहचानने के लिए हम एकवचन से बहुवचन और बहुवचन से एकवचन में परिवर्तन किया जा सकता है।

जातिवाचक संज्ञा द्रव्यमान होती है। मतलब ऐसे संज्ञा शब्द से देखा जा सकता है।

जातिवाचक संज्ञा के भेद कितने हैं

जातिवाचक संज्ञा को दो प्रकारों में विभाजित किया गया है जो निम्न है:-

द्रव्यवाचक संज्ञा
समूहवाचक संज्ञा

द्रव्यवाचक संज्ञा

जिस संज्ञा शब्द से किसी द्रव्य,पदार्थ,धातु और अधातु का बोध करवाने वाले शब्द को द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।

उदाहरण के तौर पर

ठोस अवस्था-सोना चांदी लोहा आदि शब्द अलग-अलग धातु को दर्शाते हैं। अतःसोना चांदी लोहा द्रव्यवाचक संज्ञा है।
द्रव अवस्था-दूध,पानी आदि शब्द द्रव को दर्शाते हैं।अतः दूध और पानी द्रव्यवाचक संज्ञा है।
गैस अवस्था-हाइड्रोजन, नाइट्रोजन,ऑक्सीजन आदि।

समूहवाचक संज्ञा

जो संज्ञा शब्द किसी एक व्यक्ति का वाचक न होकर समूह/समुदाय विशेष कि स्थिति को प्रकट करते हैं उन्हें समूहवाचक संज्ञा या समुदाय वाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे-वर्ग, टीम,समिति, आयोग,परिवार,पुलिस,अधिकारी,कर्मचारी,सेना,ताश,आर्केस्ट्रा आदि।

जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण

यहां पर हम आपको बेहद आसान उदाहरण के द्वारा जातिवाचक संज्ञा को समझाने की कोशिश करते हैं जातिवाचक संज्ञा में किसी भी प्राणी वस्तु स्थान का समावेश होता है तो आइए जानते हैं उदाहरण के बारे में-

जैसे कि
स्थान:-होटल,कॉलेज,स्कूल,शहर ,गांव,झरना,भारत,अमेरिका,गोवा,दिल्ली,केरल,चीन आदि।
प्राणी:-लड़का,लड़की,औरत,आदमी,गाय,जानवर आदि
वस्तु:-मोबाइल,टीवी,टेबल,किताब,बस आदि

जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण को विस्तार से समझते हैं।

लड़का:-लड़के शब्द से सभी जगह के और सही प्रकार के लड़कों का बोध होता है। अर्थात इसका मतलब यह हुआ कि मनुष्य जाति में लड़का विशेष उम्र का बोध करवा रहा है, इसलिए लड़का शब्द जातिवाचक संज्ञा में आता है। जैसे -विराट,सचिन, रोहित,राहुल आदि।
स्कूल:-यह शब्द सभी प्रकार के स्कूलों का एक साथ बोध करा रहा है।इसका मतलब यह हुआ कि यह भी किसी एक विशेष स्थान का बोध ना करवा कर सभी स्कूलों का बोध करा रहा है। इसलिए यह जातिवाचक संज्ञा के अंतर्गत आता है।

गाय:-गाय शब्द पूरी संपूर्ण जानवरों में गाय जाति का बोध करा रहा है। इसलिए गाय जातिवाचक संज्ञा का शब्द है। गाय शब्द बोलने से काली,सफेद, देशी,जर्सी,पहाड़ी आदि।

शहर:-शहर शब्द से किसी विशेष स्थान का बोध न होकर पूरे विश्व के सभी शहरों का बोध हो रहा है तो यह एक स्थान सूचक जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण है|जैसे-मुंबई,देहरादून,दिल्ली आदि‌।

जातिवाचक संज्ञा के कुछ अन्य उदाहरण वाक्य

बच्चे खिलौने से खेल रहे हैं।

ऊपर दिए गए वाक्यों में बच्चे, खिलौने शब्द जातिवाचक संज्ञा की श्रेणी में आते हैं क्योंकि यह सब किसी भी विशेष बच्चे हैं का बोध ना कराकर पूरी जाति का बोध करा रहे हैं।

मुझे बिल्ली पालना पसंद है।
बच्चे स्कूल जाते हैं।

यहां पर बिल्ली,बच्चे व स्कूल शब्द किसी विशेष बिल्ली या बच्चे स्कूल का बोध नहीं करवा रहे हैं यहां पर पूरी जाति का बोध करवा रहे इसलिए यह सब जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण में आते हैं।

हिरण का शेर शिकार कर रहा है।
सड़क पर कार जा रही है।

यहां पर दिए गए शेर,हिरण,कार, सड़क आदि शब्द किसी विशेष प्राणी या स्थान का बोध ना करवाकर पूरी संपूर्ण जाति का बोध करवा रहे हैं इसलिए यह शब्द जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण में आते हैं।

मानव सबसे पुरानी प्रजाति है।
चीता एक जानवर है।

यहां पर प्रयोग हुए शब्द मानव, प्रजाति,चीता,जानवर किसी विशेष प्राणी का बोध नहीं करवाके, सभी मानव,प्रजाति, चीता,जानवर की जाति का बोध करवा रहे हैं।इसलिए यह सब जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण है।

जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण

बिल्ली चूहे का शिकार करती हैं।
पक्षी पेड़ पर रहते हैं
हाथी विशाल जीव है
महिलाएं विदेश जा रही हैं
महिलाएं शहर जा रही हैं
सलमान खान एक एक्टर है।
मछली पानी के बिना नहीं रह सकती।
शाहरुख खान एक एक्टर है।

FAQ

प्रश्न-जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?
उत्तर:-जो संज्ञा किसी व्यक्ति विशेष स्थान विशेष और किसी वस्तु विशेष की जाति बताने वाले शब्द को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे-नदी,पर्वत,लड़की आदि।

प्रश्न-जातिवाचक संज्ञा के दो भेद कौन से हैं?
उत्तर:-जातिवाचक संज्ञा के दो भेद 1 द्रव्यवाचक संज्ञा 2 समूहवाचक संज्ञा।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने यहां पर जाना कि जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोग जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं को अच्छी तरह से समझ गए होंगे। यदि आप कोई से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें।

इसे भी पढ़ें-उद्योग किसे कहते हैं?

यूको बैंक से होम लोन कैसे लें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *