उपसर्ग किसे कहते हैं, उदाहरण सहित समझाइए?

Spread the love

उपसर्ग किसे कहते हैं, उदाहरण सहित समझाइए?

उपसर्ग किसे कहते हैं (Upsarg Kise Kahate Hain):-नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों का Hindi-khabri.in में स्वागत है। दोस्तों आज के इस एक नए आर्टिकल में हम जानेंगे कि उपसर्ग किसे कहते हैं,उदाहरण सहित समझाइए? इस आर्टिकल के माध्यम से हिंदी विषय से संबंधित उपसर्ग के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और इसके साथ ही साथ इस विषय में आपको आसानी से समझ में आ जाए इसके लिए कुछ आसान और एक उदाहरण देकर हम समझाने का प्रयास करेंगे। तू दोस्तों आइए हम बिना देर किए जानते हैं कि उपसर्ग किसे कहते हैं,उदाहरण सहित समझाइए?

उपसर्ग किसे कहते हैं, उदाहरण सहित समझाइए?

हिंदी व्याकरण का काफी अत्यंत महत्वपूर्ण होता है और लगभग आज के समय में किसी भी क्षेत्र में कंपटीशन के दौरान व्याकरण से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यह विषय उनमें से एक होता है इसलिए आपको सब के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी होता है तो चलिए दोस्तों हम आगे बढ़ते हैं और आज के इस महत्वपूर्ण लेख में और आज के इस विषय को स्पष्ट रूप से समझने का प्रयास करते हैं।

उपसर्ग किसे कहते हैं?

उपसर्ग की परिभाषा(Upsarg Ki Paribhasha):-उपसर्ग हिंदी व्याकरण का बहुत ही महत्वपूर्ण विषय होता है और यह एक शब्दाश भी होता है, जो कि किसी भी शब्द के पहले जोड़कर उसका अर्थ को बदल देता है। उपसर्ग 2 शब्दों के मेल से बनता है जो है उप और सर्ग है।
उप का अर्थ होता है समीप या पास और वही सर्ग का अर्थ सृजन करना/सृष्टि करना अर्थात किसी ने शब्द के समीप आकर एक नए शब्द की उत्पत्ति करना ही उपसर्ग गलत है।

उपसर्ग की परिभाषा?

उपसर्ग हिंदी व्याकरण का बहुत ही महत्वपूर्ण विषय होता है जब कोई शब्दाश किसी भी मूल शब्द के आगे जुड़ता है और उसके अर्थ में पूरी तरीके से परिवर्तन ला देता है तो इसे हम उपसर्ग कहते हैं। आइए हम इसे एक उदाहरण के द्वारा समझने का प्रयास करते हैं।

उदाहरण:- योग एक सार्थक शब्द है, इसका अर्थ हिंदी में साधना है। यदि सार्थक शब्द योग के पहले “प्र” उपसर्ग जोड़ने पर हमें एक नया शब्द “प्रयोग” प्राप्त होता है। प्रयोग का हिंदी में अर्थ “इस्तेमाल” करना होता है।

उपसर्ग के भेद

हिंदी व्याकरण में प्रयोग होने वाले उपसर्ग मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं जो निम्न है-

1)हिंदी के उपसर्ग
2)संस्कृत के उपसर्ग
3)आगत उपसर्ग

1) हिंदी के उपसर्ग

हिंदी के उपसर्ग को तद्भव के नाम से भी जाना जाता है।उपसर्गों की संख्या सामान्यता 13 होती है। यह उपसर्ग और उनके अर्थ नीचे निम्न रूप से दर्शाए गए हैं।

उपसर्ग अर्थ
अभाव
अन अभाव
बुरा
कु बुरा
दु कम,बुरा
नि कमी
औ/अव हीन,निषेध
भर पूरा
अध आधा
सु अच्छा
उन एक कम
पर दूसरा,बाद का
बिन बिना,निषेध

2)संस्कृत के उपसर्ग

संस्कृत के उपसर्ग को हिंदी व्याकरण में तत्सम शब्द के नाम से भी पुकारा जाता है,संस्कृत के उपसर्ग से ही हिंदी के उपसर्ग विकसित हुए हैं। संस्कृत के उपसर्ग की संख्या 22 होती हैं, जिनमें से कुछ निम्न रूप से हैं।

उपसर्ग अर्थ
अति अधिक
अधि ऊपर,श्रेष्ठ
अनु पीछे,समान
अप बुरा,हीन
अभि सामने,चारों ओर
अव हीन,नीच
तक,समेत
उत श्रेष्ठ,ऊपर,ऊंचा
उद ऊपर,उत्कर्ष
उप निकट,गौण
दुर बुरा,कठिन
दुस बुरा,कठिन
निर बिना,बाहर,निषेध
निस रहित,पूरा,विपरीत
नि निषेध,नीचे
परा उल्टा,पीछे
परि आसपास
प्र अधिक,आगे
प्रति उल्टा,सामने
वि भिन्न,विशेष
सम उत्तम,साथ

3)आगत उपसर्ग

आगत उपसर्ग उपसर्ग का ही एक प्रकार है।आगत उपसर्ग हिंदी व्याकरण में विदेशी भाषाओं से आया हुआ शब्द है। आगत उपसर्ग मुख्यत: उर्दू और अंग्रेजी भाषा के शब्दों से मिलकर बने हुए हैं जो निम्नलिखित हैं।

उर्दू उपसर्ग

उर्दू उपसर्ग अर्थ
कम थोड़ा
अनुसार
हर प्रत्येक
गैर दूसरा
खुश अच्छा
हम बराबर

 

अंग्रेजी उपसर्ग

अंग्रेजी उपसर्ग अर्थ
सब अधीन
जनरल प्रधान
फूल पूरा
हेड मुख्य
चिफ प्रमुख
वॉइस सहायक
डिप्टी सहायक
हांफ आधा
डबल दोगुना

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आप लोगों से यह उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को उपसर्ग किसे कहते हैं, उदाहरण सहित समझाइए? इस बारे में आपने ऊपर पढ़ा है। दोस्तों मैं आपसे आशा करता हूं कि आप मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आज का उपसर्ग विषय पर हम अटकल के माध्यम से आप लोगों को काफी जानकारी मिली होगी दोस्तों मैं आपसे आशा करता हूं कि आप लोगों के अच्छे तरीके से समझ में आया होगा।तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

FAQs

Q-उपसर्ग किसे कहते हैं?
Ans-जो शब्दाश शब्दों के आदि में जुड़ कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लाते हैं,वे उपसर्ग कहलाते हैं।

Q-उपसर्ग के कितने प्रकार होते हैं Class 9?

Ans-उपसर्ग के तीन प्रकार होते हैं-

1 तत्सम उपसर्ग
2 तद्भव उपसर्ग
3 आगत उपसर्ग

इसे भी पढ़े :-उद्योग किसे कहते हैं?

समूह सखी क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *