उल्लू अंधेरे में कैसे देख लेता है?

Spread the love

उल्लू अंधेरे में कैसे देख लेता है?

नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों का Hindi-khabri.in में आप सभी लोगों का स्वागत है। दोस्तों आज के इस नए आर्टिकल में हम सभी लोग जानने वाले हैं कि उल्लू अंधेरे में कैसे देख लेता है? और उल्लू के बारे में कुछ रोचक जानकारियों के बारे में भी इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे। तो दोस्तों आइए बिना देर किए हम लोग वर्तनी किसे कहते हैं।के बारे में जानते हैं।

उल्लू अंधेरे में कैसे देख लेता है?

देखने का काम हमारी आंखें भी करती हैं दिखाई देने वाली वस्तुओं से आने वाले प्रकाश से हमारी आंखों के परदे पर उनका उलटा चित्र बनता है, जो दिमाग में पहुंच कर सीधा हो जाता है और हमें कोई भी वस्तु दिखाई देने लगती है। आंख के परदे पर यह प्रकाश आंख की पुतली से होकर जाता है पुतली का जाकर कमरे के प्रकाश चित्र की तरह प्रकाश के अनुसार फेल और सिकुड़ सकता है अंधेरा होने पर प्रकाश ना आने से हमें दिखाई नहीं देता लेकिन इस अंधेरे में भी धीरे-धीरे पुतली का कार्य जब फेल कर बड़ा हो जाता है तो हमें भी कुछ देर के बाद हल्का-हल्का दिखाई देने लगता है।

उल्लू की आंखों की पुतलियां हमारी आंखों की पुतलियां की तुलना में बड़ी होती है इसके अलावा उनके फैलने की क्षमता भी अधिक होती है इसलिए रात्रि के समय हल्के से हल्का प्रकाश बिन से होकर आंख के पर्दे तक पहुंच जाता है उल्लू की आंख का पर्दा लेंस से कुछ अधिक दूर होने से उसे पर चित्र भी बड़ा बनता है उल्लू की आंख के लेंस में चित्र को फोकस करने की क्षमता भी होती है उल्लू की आंख को संवेदनशील बनाने वाली कोशिकाएं भी हमारी आंख की तुलना में लगभग 5 गुनी अधिक होती है। इन सभी के अलावा उल्लू की आंखों में प्रोटीन से बना लाल रंग का एक पदार्थ भी होता है, जिससे उल्लू की आंखें रात्रि के प्रकाश के लिए अधिक संवेदनशील हो जाती है। अपनी आंख की इन विशेषताओं के कारण उल्लू अंधेरे में भी देख सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों हम आपसे यह उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोगों को उल्लू अंधेरे में कैसे देख लेता है? और उल्लू के बारे में कुछ रोचक जानकारियों के बारे में समझ आ गया होगा।यदि आप सभी लोगों को इससे जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप सभी लोग हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।यदि आप सभी लोगों को यह पोस्ट हमारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें।

FAQs

Q-उल्लू की आंख कैसी होती है?
Ans-उल्लू अपने भोजन शिकार को बहुत दूर से ही देख पता है दरअसल उल्लू की आंखें गोल नहीं होती लेकिन उनमें जुड़ी नालियां है जो बेहतर गहराई की धारणा को प्रदान करती हैं और उन्हें बहुत दूरी से शिकार देखने की अनुमति देता है,लेकिन उनके पास की नजर स्पष्ट नहीं होती है। उल्लू की तीन पलकें होती हैं।

Q-उल्लू की कितने पलकें होती हैं?
Ans-उल्लू की तीन पलकें होती हैं।

इसे भी पढ़ें-भूलेख क्या होता है?

क्रिया किसे कहते है?

स्वर किसे कहते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *